उन्नति, मानसिक स्वास्थ्य और अच्छी सेहत चाहते हैं तो करें इन 3 मंत्रों का जाप
Astrology Mantra
जीवन में इंसान की प्रमुख रूप से कुछ ही अभिलाषाएं होती हैं, जिनमें तरक्की, धन, अच्छी सेहत खास तौर से शामिल हैं। इनकी पूर्ति के लिए हम बता रहे हैं ये 3 मंत्र जो आपके स्वास्थ्य में वृद्धि करेंगे और कार्य में उन्नति के साथ धन-समृद्धि भी प्रदान करेंगे।
इन असरकारी मंत्रों का जाप करने से इंसान सारे कष्टों से मुक्ति पा सकता है। आइए जानें-
1 सर्वप्रथम गणेश जी को करें प्रसन्न, पढ़ें मंत्र -
* ॐ श्री गणेशाय नम:
* गं गणपतये नम:
* ॐ गं गणपतये नम:
* ॐ गं ॐ
इन मंत्रों के जाप से सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।
2 न्याय और कर्म के देवता शनिदेव को करें खुश, मंत्र -
'ॐ शं शनैश्चराय नम।'
इस मंत्र का 108 बार जाप करें, ऐसा करने से कर्मक्षेत्र में लाभ होता है और नौकरी में प्रमोशन मिलता है।