यात्रा में बाधा निवारण के 2 सरल उपाय

ज्योतिष शास्त्र में बताए गए शकुन की मान्यता आज भी हमारे समाज में है। इसके अनुसार ही हमारे बुजुर्ग यात्रा आदि सभी कार्य करते हैं।


 

 यदि उपर्युक्त दिन एवं दिशाओं में यात्रा करना आवश्यक हो तो निम्न उपाय अपनाकर यात्रा की जा सकती है।  

उपाय -1 
 
* सोमवार एवं शनिवार को पूर्व की यात्रा करने की परिस्‍थिति में यात्रा करने वाले को क्रमश: दूध का पान कर 'ॐ नम शिवाय' मंत्र का जाप करते हुए यात्रा करनी चाहिए। 
 
आगे पढ़ें दूसरा सरल उपाय... 
 


 


 


उपाय - 2 

* शनिवार को उड़द के दाने पूर्व दिशा में चढ़ाकर तथा कुछ दाने खाकर यात्रा करें एवं यात्रा के समय शनि-गायत्री का यह पाठ 'ॐ भगभवाय विद्महे मृत्युरूपाय धीमहि तन्न: शनि प्रचोदयात्' का जाप करते रहने से यात्रा नि‍र्घ्विन संपन्न होती है। 


वेबदुनिया पर पढ़ें