चन्द्रमा का संबंध दूध-पानी से है। चन्द्र को भगवान शिव ने सिर पर धारण किया है। इस तरह चन्द्र का सीधा संबंध शिव से है। सोमवार को मकान बनाने, शादी, नामकरण या विद्या से संबंधित कोई कार्य किया जाए तो शुभ होता है।
* चावल, दूध, चांदी दान करें।
* इसी तरह चंद्रमा के कष्ट देने पर चांदी को नदी में बहाने से सारे कष्ट या समस्याएं बह जाती हैं।
अशुभ भाव : 6, 8, 10, 11, 12
नोट : जिस व्यक्ति की कुंडली में चन्द्रमा षष्ठ भाव में हो तो वह दूध का दान न करे। द्वादश भाव में हो तो साधु-संन्यासी को भोजन न कराए।