* हर तरह का कर्ज मिटेगा इन उपायों से, नवरात्रि में अवश्य आजमाएं...
चैत्र नवरात्रि को सिद्ध नवरात्रि माना जाता है। इन 9 दिनों में मां अंबे की कृपा से ऐसे संयोग बनते हैं जिनमें यदि सही तरह से पूजन-पाठ किया जाए तो मनवांछित फल प्राप्त होते हैं। यदि कोई जातक कर्ज से परेशान है तो निम्न उपायों को पूरी श्रद्धा और भक्ति से किया जाए तो प्रत्येक प्रकार के कर्ज से मुक्ति मिलती है।
इसके अलावा नवरात्र के प्रारंभ में केले के पेड़ की जड़ में चावल, रोली, फूल, पानी अर्पित करें व नवमी वाले दिन इसी पेड़ की थोड़ी-सी जड़ अपनी तिजोरी में रखें। मान्यता है कि इससे धन में वृद्धि होने लगती है।
रोली, चावल, फूल, धूप, दीप आदि से पीली कौड़ी अथवा हरसिंगार की जड़ की पूजा कर उसे धारण कर लें, धारण न करना चाहें तो जेब में भी रख सकते हैं। कर्ज से मुक्ति के लिए यह उपाय भी कारगर सिद्ध होता है।