नौकरी में पदोन्नति के लिए सोमवार का अचूक उपाय

- आचार्य डॉ. संजय
नौकरी में पदोन्नति के अभिलाषी जातक को 

इस आसान और प्रभावशाली उपाय अपनाने से निश्चित ही फायदा होता है। 

इस सरल और अचूक उपाय से नौकरी में अवश्य ही आपका भाग्योदय होगा और अगर जातक का व्यापार-व्यवसाय हो तो भी आशातीत फायदा प्राप्त होगा। 





 उपाय... 

* शुक्ल पक्ष के सोमवार को आने वाले सिद्ध योग में तीन गोमती चक्र चांदी के तार से बांध कर हमेशा अपने पास रखें।
 




वेबदुनिया पर पढ़ें