सांईं बाबा का स्मरण करने मात्र से हमारे सारे बिगड़े काम बन सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर 9 गुरुवार तक सांईं बाबा का व्रत-उपवास लगातार किया जाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। गुरुवार का दिन सांईं बाबा को प्रसन्न करने का दिन है, क्योंकि वे स्वयं गुरु हैं।
उनके मंत्र जप से ईर्ष्या, द्वेष, स्वार्थ, कलह आदि सारे बुरे भाव दूर होते हैं तथा वे हमें सन्मार्ग दिखाते हैं। विशेष तौर पर गुरुवार के दिन अगर नीचे दिए गए मंत्रों का जाप किया जाए तो निश्चित ही आप जीवन की सभी परेशानियों से उबर सकते हैं। किसी भी मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। आइए जानें सांई बाबा के खास मंत्र...
* ॐ साईं नमो नम:, श्री साईं नमो नम:, जय जय साईं नमो नम:, सद्गुरु साईं नमो नम:।
निर्मल मन से एकाग्र होकर सांईं का ध्यान करते हुए इन विशेष मंत्रों से सांईं की आराधना प्रतिदिन या गुरुवार को अवश्य करें, निश्चित ही आपके सारे विघ्नों का नाश होगा और आपको सुख-सौभाग्य, समृद्धि और अच्छा जीवन मिलेगा।