वास्तु के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है, यह न सिर्फ हमारे लिए खाने में बहुउपयोगी है, बल्कि यह घर-परिवार की परेशानियों को दूर करने में भी कारगर है। यह घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के साथ-साथ हमें सुख-समृद्धि भी देने का कार्य करता हैं।
आइए जानते हैं नमक के चमत्कारिक टोटके :-
मन की बैचेनी : यदि मन अशांत, चिंतित या बैचेन है तो नमक मिले हुए जल से स्नान करें। इसके अलावा दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डालकर पानी से बहा दें।
शनि, चंद्र और मंगल का दुष्प्रभाव : यदि भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक या मिर्च कम लगे तो ऊपर से न डालें। ऐसे में काला नमक या काली मिर्च का प्रयोग करें। ऐसा करने से शनि, चंद्र और मंगल का दुष्प्रभाव नहीं होगा।