* शनि के ये 10 उपाय देंगे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति
ज्योतिष के अनुसार सूर्यपुत्र शनि एक न्यायप्रिय ग्रह है, जो हर व्यक्ति के साथ न्याय करता है। शनि का गोचर हो या शनि की महादशा या फिर साढ़ेसाती इन सबके फलस्वरूप मनुष्य के जीवन में बड़े परिवर्तन होते हैं, ये परिवर्तन सुखद और कष्टकारी दोनों ही हो सकते हैं।
लेकिन जो लोग गलत कार्य करते हैं अथवा अनैतिक कार्य में लगे रहते हैं उन्हें निश्चित ही शनि का दंड भोगना पड़ता है। इसका फल मनुष्य के द्वारा किए कर्म, कुंडली में शनि की चाल और हर राशि में शनि की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर आपको भी शनि के अशुभ प्रभाव में कष्टों का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको ये निम्न उपाय अवश्य ही आजमाने चाहिए। इन उपायों से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी होकर आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आइए जानें...
* खास कर शनिवार के दिन उड़द, छतरी, लोहा, काला कपड़ा आदि दान करें।
* शनिवार, मंगलवार को शनि चालीसा, शनि स्तुति, शनि मंत्रों का जाप आदि करना हितकर होगा।