बीमारी से पाना है छुटकारा, आजमाएं यह टोटका

Webdunia
कई बार बीमारी पीछा नहीं छोड़ती है। अगर आप भी लंबे समय से बीमारी से परेशान हैं तो यह टोटका आजमा कर देखें। 
 
सोते समय अपना सिरहाना पूर्व की ओर रखें। अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रखें। सेहत ठीक रहेगी। एक रुपए का सिक्का रात को सिरहाने में रख कर सोएं और सुबह उठकर उसे श्मशान के आसपास फेंक दें, रोग से शीघ्र मुक्ति मिल जाएगी।
                      
अगर लगातार बुखार आ रहा हो और कोई भी दवा असर न कर रही हो तो आक की जड़ लेकर उसे किसी कपड़े में कस कर बांध लें। फिर उस कपड़े को रोगी के कान से बांध दें। बुखार उतर जाएगा। 
 
अ गर नन्हे बच्चे की तबियत ठीक नहीं हो रही है तो एक काला रेशमी डोरा लें। ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करते हुए उस डोरे में थोडी थोडी दूरी पर सात गांठें लगाएं। उस डोरे को बच्चे के गले या कमर में बांध दें। 


ALSO READ: नन्हे बच्चों की नजर कैसे उतारें, पढ़ें 10 पारंपरिक उपाय
ALSO READ: बहुत ज्यादा तनाव हो तो उसे ऐसे उतारें... कारगर टोटका
अगला लेख