* अपने घर, दुकान या शोरूम में एक अलंकारिक फव्वारा रखें। उसके साथ एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछली रखें ! इसे उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें। यदि कोई मछली मर जाए तो उसको निकाल कर नई मछली लाकर उसमें डाल दें।
* चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय तुलसी के ग्यारह पत्ते गेहूं में डाल दें। एक लाल थैली में केसर के 2 धागे और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में कुछ हिस्सा रखकर कुछ वा पिस लाकर पिसवाने वाले गेंहू में मिला दें, धन में बरकत होगी और घर में स्थिर लक्ष्मी का वास होगा। आटा केवल सोमवार या शनिवार को पिसवाएं।
* 5 लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल लें। डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा ले कर अपने सामने बिछा लें। इन पांचों गुलाब के फुलों को उसमें, गायत्री मंत्र 21 बार पढ़ते हुए बांध दें। अब स्वयं जा कर इन्हें जल में प्रवाहित कर दें। हर संकट से मुक्ति मिलेगी।