गेहूं का आटा पिसवाएं तो ये 3 बातें जरूर आजमाएं, अन्न-धन की कभी नहीं होगी कमी

Wheat Remedies
 
गेहूं पिसवाकर रखना चाहते हैं तो आप ज्योतिष के मात्र 3 उपाय आजमा सकते हैं। इसे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास भी होगा, बरकत भी बनी रहेगी और सेहत के लिए भी यह लाभदायक है। ध्यान रहे गेहूं केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं।
 
1. चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय तुलसी के ग्यारह पत्ते गेहूं में डाल दें।
 
2. एक लाल थैली में केसर के २ पत्ते और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में कुछ देकर के लिए रख दें और फिर पत्ते और गेहूं को गेहूं में डालकर पिसवा लें।
 
3. यदि 10 किलो गेहूं पिसवा रहे हैं तो उसके साथ आधा किलो काले चने भी पिसवा लें। 20 किलो पिसवा रहे हैं तो 1 किलो काले चने पिसवा लें।
 
(इस लेख में व्यक्त विचार/विश्लेषण लेखक के निजी हैं। इसमें शामिल तथ्य तथा विचार/विश्लेषण वेबदुनिया के नहीं हैं और वेबदुनिया इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है)

ALSO READ: किस हिन्दू माह में आती है कौन-सी एकादशी, क्या है व्रत रखने के फायदे

ALSO READ: अंगों के फड़कने का क्या है राज, यहां पढ़ें जानकारी खास

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी