3 राशियों के लिए आज अच्छा दिन, 10 अक्टूबर 2021 का भविष्यफल

Webdunia
ALSO READ: 10 अक्टूबर 2021: 3 राशियों के लिए आज अच्छा दिन, जानिए आपकी राशि के सितारे

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध और मंगल कन्‍या राशि में हैं। केतु, शुक्र और चंद्रमा वृश्चिक राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं।
 
राशिफल-
मेष-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। प्रेम और संतान पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। स्कंदमाता की पूजा करें... 
 
वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। उदर रोग या मूत्र सम्‍बन्‍धी परेशानियों से ग्रसित हो सकते हैं। प्रेम और संतान मध्‍यम है। मां ललिता की पूजा अर्चना करें.... 
 
मिथुन-विरोधी परास्‍त होंगे। वे डिस्‍टर्ब करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएंगे। प्रेम उत्तम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से मध्यम चलेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।
 
कर्क-मानसिक दबाव बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में नरम-गरम सा रहेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। थोड़ा संयमित होकर चलने की आवश्‍यकता है इन दिनों। बजरंग बली की वंदना करते रहें।
 
सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है। प्रेम और संतान पक्ष उत्तम रहेगा। व्‍यवसायिक तौर पर सही रहेंगे। कोई भी लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की आराधना करें।
 
कन्‍या-शारीरिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं। प्रेम में तनाव का संकेत है। थोड़ा मिलीजुली स्थिति दिख रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप लगभग सं‍तुष्‍ट रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।
 
तुला-आर्थिक जोखिम न लें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग सही चलेगी। बजरंग बली की उपासना करते रहें।
 
वृश्चिक-स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक लगभग सही है। सूर्यदेव को जल देते रहें।
 
धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। थोड़ा चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। व्‍यापारिक तौर पर आप सही चलेंगे। मां सरस्वती की अर्चना करें।
 
मकर-शानदार समय है...आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुछ विवादास्‍पद समाचार मिलने के संकेत हैं। हालांकि कोई नुकसान नहीं होगा आपका। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान सब बढ़िया है। व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा। मां काली की उपासना करते रहें।
 
कुंभ- कोर्ट कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। प्रेम मध्‍यम है। कुल मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा। शत्रु परास्त होंगे,  गणेश जी की आराधना करते रहें।
 
मीन-मान सम्‍मान पर ठेस पहुंच सकती है। अहंकार त्यागें, अपने व्यवहार पर थोड़ा ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। अधिकारियों को नाराज न करें भविष्य में दिक्कत आ सकती है.... 

ALSO READ: Devi skandamata ki Aarti : नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की यह आरती

नवरात्रि का पांचवां दिन: मां स्कंदमाता की पूजा कैसे करें, जानिए विधि, श्लोक, मंत्र एवं भोग


 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख