कैसे होते हैं कुंभ राशि वाले जातक :
हम 'वेबदुनिया' के पाठकों के लिए क्रमश: समस्त 12 राशियों व उन राशियों में जन्मे जातकों के व्यक्तित्व के गुण-दोष की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रस्तुत है कुंभ राशि में जन्मे जातकों का व्यक्तित्व-
कुंभ राशि वाले जातक चिंतनशील व थोड़े आत्मकेन्द्रित स्वभाव के होते हैं। उनमें आत्मविश्वास अधिक होता है। कुंभ राशि वाले जातक अथक परिश्रमी होते हैं, वे एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के उपरांत उसे कठोर परिश्रम कर हासिल करने के बाद ही संतुष्ट होते हैं। कुंभ राशि वाले जातकों को एकाकी जीवन पसंद होता है।
शनि की प्रधानता के कारण कभी-कभी कुंभ राशि के जातक संन्यास की ओर भी आकृष्ट होते हैं। कुंभ राशि के जातक सरकारी या गैर-सरकारी संस्थानों में सेवा कर अपने जीवन में लाभ प्राप्त करते हैं। कुंभ राशि के जातक अनुसंधानकर्ता, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, तंत्र शास्त्र के जानकार, संन्यासी, सेवक, ठेकेदार, खनन, पेट्रोलियम पदार्थों के व्यवसाय, खेती, आदि क्षेत्रों में अधिक सफल होते हैं।