ज्योतिष मतानुसार बुध ग्रह को बुद्धि, ज्ञान, कौशल, तर्क, वाणी का कारक माना जाता है, बुध का धनु राशि में गोचर देश दुनिया तथा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है। 4 जनवरी 2025 को बुध ग्रह ने अपनी चाल बदलते हुए वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर किया है। बुध ग्रह धनु राशि में 24 जनवरी तक विराजमान रहेंगे उसके पश्चात मकर राशि में प्रवेश करेंगे। वर्तमान समय में धनु राशि पर सूर्य देव विराजमान है तथा बुध व सूर्य की युति से बुध आदित्य योग का निर्माण होगा, बुध आदित्य योग ज्योतिष के अनुसार विशेष दर्जे का राजयोग माना जाता है। गुरु की मूल त्रिकोण राशि धनु पर इस राजयोग का बनना विशेष फलदाई होगा, इस योग के प्रभाव से अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आएगा तथा अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। बुध ग्रह का संबंध सोचने विचारने की शक्ति से है तथा भाषण देने की कला पर इसका प्रभाव पड़ता है। बुध ग्रह का हमारे दैनिक जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है गुरु जोकि ज्ञान तथा समृद्धि के ग्रह हैं, अतः गुरु की राशि में बुध का जाना लोगों के लिए लाभप्रद होगा तथा लोगों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। इस समय पर जन्म लेने वाले बच्चों की बौद्धिक क्षमता अद्वितीय होगी तथा बच्चे दार्शनिक प्रवृत्ति के होंगे, बुध के धनु राशि में गोचर के कारण मेष, मिथुन तथा सिंह राशि वालों को लाभ प्राप्ति होगी तथा वृषभ एवं कर्क राशि वालों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ALSO READ: सूर्य का धनु राशि में गोचर, 5 राशियों के लिए शुभ और 7 के रहना होगा सतर्क