व्यावसायिक जीवन हो या व्यक्तिगत जीवन, ये दौर संतोषनजक बना रहने वाला है। घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल है। तनावमुक्त जीवन का ऐसा आनंद आपने इससे पहले कभी नहीं उठाया। युवा जातकों को प्रेम की तलाश रहेगी। इस सप्ताह के खत्म होने तक उनके जीवन में प्रेम की दस्तक हो ही जाएगी। किसी की सही सलाह मानना आर्थिक मामलों में फायदेमंद रहेगा। यात्रा से जुड़े सितारे बुलंदी पर रहेंगे। विदेशी कारोबार संबंधित सौदों को अंतिम रूप देने के लिए यात्रा की योजना बनेगी। आपको अपने विदेशी संपर्कों से लाभ प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। अपनी नियमित दिनचर्या का पालन करें।