मिथुन राशि- यश, सुख, समृद्धि और सफलता के पैगाम लाया है दिसंबर का महीना आपके लिए। करियर में कामयाबी कदम चूमेगी। रोमांस परवान चढ़ेगा। घर के बड़े आप पर आशीर्वादों की वर्षा कर देंगे। शुभ कार्यों का संयोग बन रहा है। नौकरी में भी तनाव खत्म होने लगेगा।
कन्या राशि- खुशखबरी, प्रशंसा, सम्मान, प्यार और शानदार कारोबार यही है इस माह आपकी राशि का हाल.... परिवार में कोई बड़ी पार्टी हो सकती है। कारोबार में मनचाही प्रगति होगी। शुभ समाचार मिलेगा। कोई अवॉर्ड आप हासिल कर सकते हैं। सेहत और धन दोनों के सितारे बुलंद हैं इस माह...
कुंभ राशि- दिसंबर आपके लिए खुशियों का खजाना लेकर आ रहा है। पिछले दिनों से चली आ रही चिकचिक खत्म हो जाएगी। आपसी रिश्तों में मिठास आएगी। धन की झमाझम बरखा होगी। करियर में आपके सितारे चमकदार बन रहे हैं। मान-सम्मान, पद प्रतिष्ठा, सैर सपाटा सब कुछ कर पाएंगे।