Venus transit in Leo: सिंह राशि में शुक्र और बुध की युति बनने के कारण लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हुआ है। इस योग के कारण धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है। इस योग के चलते 4 राशियों को फायदा होगा। यह योग इन राशियों को मालामाल भी कर सकता है। आओ जानते हैं कि कहीं आपकी राशि तो नहीं है इस लिस्ट में।