सिंह : माह की शुरुआत में परेशानियों से बचे रहेंगे, किंतु माह के अंतिम समय में आर्थिक आधार में कमी कर सकते हैं। किसी पुराने मित्र से बात हो सकती है एवं जैसी कभी नहीं हुई, वैसी कोई अवांछित घटना भी घट सकती है। कारोबार में मिला-जुला समय रहेगा, व्यापारिक यात्रा का योग भी बनेगा।