Transit of Venus in Aquarius 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख सुविधाओं का कारक ग्रह माना जाता है, वर्तमान समय में शुक्र का कुंभ राशि पर गोचर सभी 12 राशियों पर तथा देश दुनिया पर विशेष प्रभाव रखने वाला है। शुक्र ग्रह 28 दिसंबर 2024 को मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तथा 28 दिसंबर 2024 से 28 जनवरी 2025 तक कुंभ राशि पर विराजमान रहेंगे। इसके बाद 28 जनवरी को शुक्र राशि परिवर्तन करके मीन राशि में गोचर करेंगे। शुक्र का कुंभ राशि में गोचर विशेष प्रकार का फल देने वाला होगा, क्योंकि शनि भी वर्तमान में अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ पर विराजमान है। शुक्र के कुंभ राशि में गोचर से शनि शुक्र की विशेष युति बनेगी। शनि शुक्र के योग के प्रभाव से समस्त राशियों पर इसका सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि पुरुष राशि मानी गई है तथा शुक्र की मित्र राशि है। शुक्र शनि के साथ में अपने मित्र राशि में एक महीने तक गोचर करेंगे इसके प्रभाव से व्यक्तियों की भौतिक इच्छाओं की पूर्ति पूर्ण होने की संभावना है तथा व्यक्तिगत खर्चे में भी बढ़ोतरी होगी। शुक्र के गोचर का समस्त 12 राशियों पर प्रभाव इस प्रकार रहेगा।