1.बन सकते हैं ये मित्र : मेष राशि वालों की सिंह और धनु राशि वालों से मित्रता बन सकती है, क्योंकि यह तीनों की राशियां अग्नि तत्व प्रथान होती है। अग्नि तत्व प्रधान अर्थात तीनों ही उग्र और गर्म मिजाज वाले हैं। मतलब इनका आपसी तालमेल अन्य किसी राशि की अपेक्षा बेहतर होता है। इसके अलाव मेष राशि वाले जातक की कुंभ राशि से भी मित्रता होती है।
3.इनसे रहती है घटास : कहते हैं कि कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के साथ मेष, सिंह और धनु राशि वाली की पटरी नहीं बैठती है। ये आपस में दोस्त तो हो सकते हैं लेकिन जीवनभर एक-दूसरे से असंतुष्ट ही रहेंगे या एक दूसरे को धोखा देते रहेंगे। इसके अलावा इनका मिथुन राशि वालों से विवाद रहता है, जबकि मकर से भी पटरी नहीं बैठती है। यह राशि तुला राशि पर वह शासन करना चाहती है।