14 अप्रैल 2025 को सूर्य मीन राशि को छोड़कर अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन को मेष संक्रांति काल कहा जाता है। सूर्य मेष राशि पर 15 मई 2025 तक विराजमान रहेंगे, क्योंकि मेष राशि सूर्य की उच्च राशि है, इसके प्रभाव से देश दुनिया में हो रही नकारात्मक घटनाओं पर लगाम लगेगी तथा लोगों में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। सूर्य का अपनी उच्च राशि में जाना देश दुनिया के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला है। सूर्य के इस संक्रांति काल से मीन मलमास की भी समाप्ति होगी तथा मांगलिक कार्यों का पुनः शुभारंभ होगा, सूर्य का अपनी उच्च राशि में जाने से 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा जो कि इस प्रकार है।