Conjunction of Mercury and Jupiter 2024: 12 वर्ष के बाद मेष राशि में गुरु और बुध की युति होने वाली है। गुरु यानी बृहस्पति ग्रह पहले से ही मेष राशि में विराजमान है। इसके बाद 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर बुध ग्रह मेष राशि में वक्री गोचर करने लगेंगे। गुरु और बुध की युति से राजयोग का निर्माण होता है। आओ जानते हैं कि किन राशियों को होगा इससे लाभ।