June 2024 Monthly Horoscope : यहां पढ़ें 01 से 30 जून 2024 का मासिक राशिफल। जिसमें जानेंगे व्यापार, घर, सेहत, नौकरी, करियर, रोमांस के बारे में क्या खास लेकर आया है जून का महीना। पढ़ें 12 राशियों का भविष्यफल।
मेष राशि
मेष राशि के लिए जून का माह अच्छा साबित होने वाला है। जून के महीने में आप नया वाहन खरीद सकते हैं। इस माह आपकी संपत्ति में वृद्धि होने के भी शुभ संयोग बन रहे हैं। इन दिनों नया मकान भी ले सकते हैं और इसमें शिफ्ट भी हो सकते है। इन दिनों आप बड़ा निवेश तथा अहंकार से बचें। आपको बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करनी होगी तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना पाएंगे। यह माह सेहत के लिए ठीक ही कहा जा सकता है। इस समय किसी के प्रति आकर्षण आपको परेशानी दे सकता है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए जून का महीना ठीक ही होगा, ऐसा कहा जा सकता हैं, क्योंकि इस माह स्वास्थ्य और दाम्पत्य जीवन में आपको संभलकर चलना होगा। बेरोजगार लोगों को अचानक नौकरी का ऑफर मिल सकता है। किसी बड़ी कंपनी में जॉब करने की सोच रहे हैं तो वह तमन्ना पूरी होने वाली है। इस माह परिवार के सहयोग से जमीन और वाहन की प्राप्ति संभव है। इस माह पदोन्नति, अच्छी वेतन वृद्धि तथा कई कार्यों में सफलता मिलेगी, अतः समय अच्छा बीतेगा। आपको सलाह दी जाती है की इस महीने में शेयर मार्केट तथा धन निवेश में सावधानी बरतें तथा योग्य व्यक्ति की सलाह के बाद ही निवेश करें, अन्यथा नुकसान संभव हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए जून के महीने में भागदौड़ बढ़ने वाली हैं, क्योंकि घर में मांगलिक कार्य का आयोजन होगा तथा व्यापार से जुड़ी यात्रा भी संभव है। इस दौरान आपके निजी प्रयासों से आपकी अच्छा-खासा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। नौकरीपेशा को जून में तरक्की मिलने की उम्मीद है। इस माह घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। कोई नई प्रॉपर्टी भी इस माह खरीदने में आप सफल रहेंगे। कुल मिलकर जून का महीना खुशियोंभरा और तगड़ा मुनाफा दिलाने वाला साबित हो सकता है। इन दिनों आप अपने बुद्धि से अन्य समस्याओं का हल पाने में भी कामयाब रहेंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए जून का महीना बहुत आपाधापी वाला रहेगा। परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद संभव है। नौकरीपेशा को कोई नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिससे आगे तरक्की के रास्ते खुलेंगे। इस समय आपकी नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ होगी। व्यापारी वर्ग को यात्राएं करनी पड़ सकती है। जो कि लाभदायी सिद्ध होगी। प्यार के लिए यह माह अच्छा कहा जा सकता है। माता की सेहत को लेकर इस माह धैर्य बनाए रखें। संतान की चिंता लगी रहेगी, लेकिन इस समस्या से आप बाहर निकाल पाएंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों जून में आपके सितारे बुलंदी पर रहेंगे। घर या रिश्तेदारी में शुभ कर्म होगा, जो आपके उत्साह को बढ़ाएगा। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते है। पारिवारिक मामले में यह माह कुछ सावधानी बरतने का संकेत दे रहा है, क्योंकि घर में बेवजह खटपट हो सकती है। इस माह कोई अच्छी सूचना भी मिल सकती है। नए संपर्क बन सकते हैं। धन निवेश में सोच समझ कर फैसला लें। काफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं। यदि कोर्ट-कचहरी का कोई मामला हैं तो सतर्क रहें।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले यदि इस माह विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं तो वह सक्सेस हो सकता है। आपको कोई बड़ी कंपनी का ऑफर भी आ सकता है। आपको उन्हीं पर भरोसा करना चाहिए जो आपके शुभचिंतक हैं। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। तथा धन प्राप्ति सुगमता से होगी। जून माह आपके लिए अच्छा कहा जा सकता हैं, क्योंकि इस महीने आपके सितारे बुलंदी पर रहेंगे। मेडिटेशन तथा योग की तरफ इस माह आपका रुझान बढ़ेगा।
तुला राशि के लिए जून का महीना भाग्य तथा रूप चमकाने वाला साबित होगा। कार्यस्थल का अच्छा माहौल आपकी ऊर्जा को बढ़ाएगा। परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव भी इस महीने मिलने की उम्मीद हैं। कारोबार तथा धन के लिहाज से भी समय अच्छा है। कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। यदि माता को सेहत संबंधी परेशानी चल रही है, तो वह दूर होगी। घर-बाहर प्रसन्नतादायक वातावरण रहेगा। नौकरी में चैन महसूस होगा। कुल मिला कर यह माह अच्छा कहा जा सकता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि को इस महीने करियर में प्रगति के योग हैं। व्यापार में मन मुताबिक मुनाफा होगा। और मनचाही सफलता, सुख-समृद्धि प्राप्त होगी। नौकरीपेशा को किसी उच्च पद प्राप्ति की संभावना बन रही है। रोमांस के मामले भी अनुकूल समय है। इस माह पुराने अटके कामों में गति आने की संभावना है। घर के बुजुर्गों की हेल्थ का ध्यान रखना होगा। आप इस माह धार्मिक कार्यों में भी दिल खोलकर धन खर्च करेंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो जीवनसाथी के साथ हसीन पल गुजारेंगे तथा परिवार का भी भरपूर सहयोग मिलेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए जून का महीना राहत देने वाला होगा। कोई आश्चर्यजनक खुशी घर में दस्तक दे सकती है। लव बर्ड्स पार्टनर के साथ खूबसूरत पलों को बिताएंगे। बिजनेस मैन खूब धन कमाएंगे तथा निवेश भी करेंगे जो आगे चलकरअच्छा मुनाफा देगा। यदि शादीशुदा हैं तो जीवन में खुशियां आएंगी और अविवाहित रिश्तों को नया अवसर देंगे। इस महीने माता-पिता की सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा। अगर कोर्ट केस चल रहा हैं तो आपको अपना पक्ष साबित करने में काफी मशक्कत करनी होगी।
मकर राशि
मकर राशि के विद्यार्थियों को इस माह शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। व्यापारी वर्ग के लिए मिला-जुला समय रहेगा। धन के लिहाज से भी समय अनुकूल बना हुआ है। जॉब वालों को भी यश और पदोन्नति का भरपूर साथ मिलेगा। आपका कोई सपना इस माह पूरा हो सकता है। यदि सरकारी कर्मचारी हैं तो इस समय कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और खूब वाहवाही लूटेंगे। आपको इस माह जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा। आपको सलाह दी जाती हैं की इस माह धन निवेश से बचें। आपकी धर्म में रूचि बढ़ सकती है।
कुंभ राशि
जून के महीने में कुंभ राशि के अविवाहित जातकों के लिए शादी के रिश्ते आएंगे और इस माह नया संबंध बनने का भी संयोग बन रहा हैं। अगर जॉब करते हैं तो ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा होगी तथा पदोन्नति भी मिलेगी। इस माह माता की सेहत का ध्यान रखें, क्योंकि उनका स्वास्थ्य थोड़ा नर्म-गर्म बना रहेगा। घर में बोलचाल के समय वाणी पर नियंत्रण रखें। वर्ना तनाव झेलना पद सकता है। इस महीने धन के निवेश से बचें। साथ ही विवादों से भी दूर रहें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए इस माह भागदौड़ बनी रहने से आपकी सेहत पर इसका असर होगा। इस माह बीमारियां भी तंग कर सकती हैं। अतः समय रहते डॉक्टर की सलाह लें। जून के माह में आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें। इस समय धन पानी की तरह बहेगा। इस कारण खर्च पर नियंत्रण रखें। इस समय नौकरी बदलने का विचार मन में आ रहा हो तो उसे टाल देना ही उचित होगा। आपको कोई गुप्त शत्रु परेशान कर सकता है, अतः सावधान रहें। कोई आपकी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर सकता है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।