ज्योतिष पंचांग के अनुसार दंडनायक शनिदेव 13 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर उल्टी चाल चलने लेंगे और 28 नवंबर की सुबह 9 बजकर 20 मिनट वे इसी वक्री चाल से देश और दुनिया पर टेड़ी नजर रखेंगे। ऐसे में कई लोगों का बुरा हाल होगा लेकिन 138 दिनों तक शनि की इस उल्टी चाल से 4 राशियां हो जाएगी मालामाल, दूर होगा हर संकट। हालांकि पंचांग भेद से कुछ के अनुसार शनि का वक्री गोचर प्रातः 07:24 बजे होगा और 28 नवंबर 2025 को प्रातः 07:26 बजे वह मार्गी अवस्था में आ जाएंगे।
2. वृषभ राशि: शनि की उल्टी चाल आपकी कुंडली के एकादश भाव में होगी। यह अचानक से आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। भाग्य का सितारा बुलंदी पर रहेगा। जिस काम में भी आप हाथ डालेंगे वो सफल होगा। धन संबंधी समस्या दूर होगी। आपको आपकी मेहनत का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। यदि नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये 138 दिन आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
3. कर्क राशि: आपकी कुंडली के नवम भाव में शनि की उल्टी चाल रहेगी जोकि कार्यक्षेत्र में उन्नति दिलाएगी। वैसे 29 मार्च 2029 से ही आप पर से शनि की ढैया का प्रभाव समाप्त हो चला है इसलिए शनि का वक्री होना लाभकारी साबित होगा। आपके रुके हुए कार्य अब पूरे होने लगेंगे। 138 दिनों तक कार्य क्षेत्र में भी कर्क राशि वालों का प्रभाव बढ़ सकता है तथा इनको नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं एवं पदोन्नति की भी पूरी संभावना है। कर्क राशि वालों का शत्रु पक्ष निर्बल रहेगा तथा इनका नए मकान बनने या प्रतिष्ठान खड़ा करने का योग प्रारंभ हो जाएगा।