Venus direct transit in Pisces 2025: सुख-सुविधाओं और विलासिता के कारक ग्रह शुक्र ने 28 जनवरी को मीन राशि में प्रवेश किया था और 2 मार्च को वक्री अवस्था में आ गए थे। अब वे 13 अप्रैल को पुन: मार्गी होने वाले हैं। ऐसे में 4 राशियों को अपने आर्थिक और नौकरी संबंधी मामलों में सतर्क रहकर कार्य करना होगा। कारोबारी है तो लेन-देन में सावधानी रखें।
3. कन्या राशि: आपकी कुंडली के सप्तम भाव में शुक्र का मार्गी गोचर अच्छा नहीं माना जा सकता है। किसी भी प्रकार के रोग की संभावना है। यात्राओं में परेशानी खड़ी हो सकती है। यदि आप विवाहित हैं, तो जीवनसाथी के संबंध संबंध को बनाए रखने का प्रयास करें अन्यथा विवाद होगा। इसलिए अपना व्यवहार में संयम रखें। रोजमर्रा के कामों में भी छोटी-मोटी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। नौकरी और कारोबार में सतर्कता से काम करें ।
4. तुला राशि: आपकी कुंडली के छठे भाव में शुक्र का मार्गी गोचर विवादों को जन्म दे सकता है। शुक्र की इस अवस्था को शत्रुओं में वृद्धि करवाने वाला माना गया है। इसलिए वाद विवाद से बचकर रहें। सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते वक्त भी सावधानी रखें। इस अवधि में महिलाओं से किसी भी प्रकार का विवाद न करें। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें।