राहुल गांधी ने बताया शेयर बाजार में क्‍यों हो रही गिरावट?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (15:29 IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने शेयर बाजार में आई गिरावट को लेकर भी टिप्‍पणी की। उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आई है।

बता दें कि आज भारत समेत एशियाई शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। इसके पीछे ट्रंप की टैरिफ नीति को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कहा है कि इस देश में अगर आप दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, ओबीसी और महिला हो तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो। ये मैं ऐसे ही नहीं पढ़ लिखकर बोल रहा हूं।

इससे पहले दिन में गांधी पटना से बेगूसराय पहुंचे, जहां जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजेश कुमार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। बाद में वह ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करने के लिए पटना लौटेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पटना में बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे।

क्‍यों पहनी राहुल ने सफेद टीशर्ट : बता दें कि राहुल गांधी ने इस दौरान सफेद टी-शर्ट पहनी रखी थी। इस दौरान कन्हैया कुमार और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई पार्टी नेता भी उनके साथ मौजूद थे। कांग्रेस और उसकी छात्र एवं युवा शाखा के बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पदयात्रा में भाग लिया। उन्होंने पार्टी के झंडे और तख्तियां लेकर रक्षा बलों में रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की। रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक मिनट का वीडियो संदेश साझा किया जिसमें उन्होंने बिहार के युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर मार्च में शामिल होने का आग्रह किया।

बता दें कि यह जनवरी के बाद से गांधी का तीसरा बिहार दौरा है। उन्होंने जनवरी में पार्टी कार्यकर्ताओं से इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को ‘वैचारिक रूप से पराजित करने’ का आग्रह किया था।

बिहार की दुर्दशा पर ध्‍यान हमारा मकसद : राहुल ने एक्‍स पर वीडियो शेयर कर कहा कि हमारा उद्देश्य बिहार के युवाओं की दुर्दशा की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना है। ये युवा देख रहे हैं कि सरकारी नौकरियां दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही हैं और निजीकरण से कोई लाभ नहीं हो रहा। अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव बनाने और उसे (सत्ता से) हटाने के लिए आवाज उठाएं। तेलंगाना में हमने जातीय गणना करवाई। अगर आप तेलंगाना में उन लोगों की लिस्ट निकाले जिन्होंने बैंक से लोन लिया है तो उसमें कोई ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं मिलेगा।

अंबानी-अडाणी ने कब्जा कर रखा : राहुल ने कहा कि अगर आप मजदूरों की लिस्ट निकालो, घर में काम करने वालों की लिस्ट निकालो तो 90 फीसदी दलित, आदिवासी, गरीब हैं। तेलंगाना का पूरा का पूरा डेटा हमारे हाथ में है, जो मोदी जी आपको नहीं देना चाहते हैं। मैंने मोदी जी को संसद में सामने से बोला कि ये जो 50 फीसदी आरक्षण की झूठी दीवार बना रखी है, जो आप नहीं तोड़ेंगे तो हम तोड़ कर रहेंगे। 10-15 लोग हैं, जिन्होंने पूरे कॉरपोरेट सेक्टर को पकड़ के रखा है। अंबानी-अडाणी ने कब्जा कर रखा है। जीएसटी आप देते हो, और कर्जा माफ उनका होता है। पूरे सिस्टम ने आपको घेर के रखा हुआ है। इसलिए आप सांस नहीं ले पाते हो।

संविधान में सावरकर की विचारधारा नहीं : राहुल गांधी ने इस दौरान सावरकर के बारे में भी टिप्‍पणी की। उन्‍होंने कहा कि आप संविधान को पकड़ते हैं तो सच्चाई की विचारधारा को पकड़ते हैं। लेकिन क्या इसमें सावरकर जी की विचारधारा है, नहीं है। क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं कर सके। ये बात मुझे कहनी होगी, भले ही किसी को बुरा लगे। उन्होंने कहा कि संदीप दीक्षित जो शीला जी के बेटे हैं, वो एक पॉडकास्ट बनाते हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनके पॉडकास्ट पर जाऊं। मैं गया। उन्होंने मुझसे सवाल पूछा कि आपके परदादा नेहरू जी क्या थे। प्रधानमंत्री थे, नेता थे, स्वतंत्रता के लिए लड़े थे, आपके मुताबिक आपके परदादा क्या थे, और आप उनसे क्या सीखे।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी