1. वृषभ राशि: शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी होकर आपकी कुंडली के लग्न और छठे भाव के स्वामी होकर नौवें भाव में गोचर हुआ है। नौवें भाव में गोचर से भाग्य का साथ मिलेगा। तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति प्राप्ति होगी। खर्चा होने के बावजूद अचानक से धन की प्राप्ति होगी। पूर्व में किए गए निवेश से भी आपको लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूती होगी। हालांकि सेहत का ध्यान रखें।
2. सिंह राशि: आपकी कुंडली के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी का आपके छठे भाव में गोचर होगा जिसके चलते आपको अप्रत्याशित रूप से धनलाभ होगा। फिर वह चाहे लोन के माध्यम से हो या किसी अन्य माध्यम से। लंबी यात्रा का योग भी बन रहा है। नौकरी में पदोन्नति और वेतनवृद्धि के योग भी बन रहे हैं। कारोबार की बात करें तो यह समय आपके लिए थोड़ा कठिन जरूर है परंतु आप अपनी मेहनत के दम पर कमाने में सफल होंगे। धन के मामले में भाग्य का साथ मिलेगा। निजी जीवन में शुक्र गोचर के दौरान आपके विवाद से बचकर रहना होगा।
4. धनु राशि: आपकी कुंडली के छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी का दूसरे भाव में गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपको अचानक से धनलाभ होगा। लोन, पूर्व में किए निवेश या यात्रा के माध्यम से धन मिलने की संभावना है। करियर में भले ही उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन कड़ी मेहनत के बाद सफलता जरूर मिलेगी। कारोबारियों को भी भले ही प्रतिद्वंदियों से टक्कर मिले लेकिन वे अधिक लाभ कमाने में सक्षम होंगे। घर परिवार में सुख और सुविधाओं के साथ खुशियां रहेगी।