Weekly Horoscope 2024 : कैसा रहेगा मेष से मीन राशियों के लिए नया सप्ताह (जानें 17 से 23 जून)

पं. प्रेमकुमार शर्मा

रविवार, 16 जून 2024 (10:45 IST)
(साप्ताहिक राशिफल : 17 से 23 जून 2024 तक)
 
ALSO READ: सुबह करें ये 3 काम, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास

June 2024 Weekly Forecast: 12 राशियों के लिए नया हफ्ता क्या लेकर आया है, इस सप्ताह किन राशियों का चमकेगा भाग्य। वेबदुनिया के नवीन साप्ताहिक राशिफल में यहां जानें 17 जून से 23 जून तक। जानें हर जानकारी एक क्लिक पर...
 
मेष 
(21 मार्च- 20 अप्रैल)
ये सप्ताह शानदार और उत्साहवर्धक रहने वाला है।
फाइनेंशियली पहले से अधिक स्ट्रॉन्ग फील करेंगे।
वर्कप्लेस पर मेहनत और लग्न का इनाम मिलेगा।
जल्द प्रमोशन या इन्क्रीमेंट की संभावना है।
घर पर शांति कायम रखने से फैमिली मेंबर्स के बीच प्रेम बढ़ेगा।
रिलेशनशिप में जीवनसाथी पर बेवजह शक ना करें।
मेंटल स्ट्रेस दूर होने से लाइफ में खुशियां आएगी।
पुराने दोस्तों के साथ बैठकर यादें ताजा कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा सब्जेक्ट्स पर अधिक फोकस करें।
लंबी यात्रा के दौरान देरी हो सकती है।
लकी नंबर- 18 
लकी कलर- मैजेंटा

वृष
(21 अप्रैल- 20 मई)
इस हफ्ते कुछ अच्छे अवसर आपका इंतजार करेंगे।
कार्यक्षेत्र पर आपको काम के कारण पहचान मिलेगी।
टार्गेट पूरा होने पर अच्छा इन्सेंटिव मिल सकता है।
घर पर धार्मिक अनुष्ठान कराने से पॉजिटिविटी आएगी।
रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने का सही समय है।
जरूरत से अधिक वर्कआउट भी नुकसानदेय हो सकता है।
इधर-उधर की बातों की बजाय छात्र पढ़ाई पर फोकस करें।
सोलो एड्वेंचर ट्रिप पर खुद को बेहतर तरीके से जान पाएंगे।
सादगीपूर्ण जीवन से लाइफस्टाइल बेनेफिट्स औऱ आजादी मिलेगी।
लकी नंबर- 6
लकी कलर- पीच

मिथुन
(21 मई- 21 जून)
इस हफ्ते आपकी कड़ी मेहनत का शानदार फल मिलेगा। 
प्रोफशनल फ्रंट पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नए आइडियाज से सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
अचानक किसी खर्चे के कारण बजट पर असर पड़ सकता है।
रिस्पेक्ट और केयर से कपल्स के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी।
किसी फैमिली इवेंट की तैयारी में व्यस्त रह सकते हैं।
हेल्थ में इंप्रूवमेंट के लिए नया फिटनेस रूटीन फॉलो करें।
आज के दिन कुछ पुरानी बातें और यादें ताजा करेंगे।
अच्छी लाइफस्टाइल के लिए नए घर की तलाश कर सकते हैं।
ट्रिप के दौरान कुछ कल्चरल प्रोग्राम देखने का मौका मिलेगा।
लकी नंबर- 1
लकी कलर- ग्रीन

कर्क 
(22 जून- 22 जुलाई)
इस हफ्ते कई क्षेत्रों में आपको कामयाबी मिलेगी। 
वर्कप्लेस पर टीम मेंबर्स से सलाह और सुझाव ले सकते हैं।
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का सही समय है।
भाई-बहनों के बीच प्यार बढ़ने से घर में खुशहाली आएगी।
रिलेशनशिप में आने वाली खटास इस हफ्ते दूर हो जाएगी।
हेल्थ प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए घेरलू नुस्खों की मदद लें।
थोड़े समय के लिए मन को शांति देने से रिलैक्स फील करेंगे।
परिवार के साथ तीर्थयात्रा जाने का प्लान बन सकता है।
कोई दोस्त आपसे पैसे उधार मांगने आ सकता है। 
प्राकृतिक वातावरण में मेडिटेशन से फ्रेश फील करेंगे।
लकी नंबर- 17
लकी कलर- ऑफ व्हाइट

सिंह 
(23 जुलाई- 23 अगस्त) 
काम के प्रति समर्पण का फल आपको जल्द ही मिलेगा।
पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर होंगे।
फिलहाल परिवार से संबंधित कोई भी बड़ा फैसला ना लें।
इस हफ्ते गुस्से को कंट्रोल में रखकर शांत रहने की कोशिश करें।
प्रोजेक्ट में कठिनाई आ सकती है, लेकिन टाइम पर कंप्लीट हो जाएगा।
बिजी शेड्यूल से समय निकालकर पुराने वादें भी पूरे करें।
बिजनेस में हुए नुकसान को प्रॉफिट में बदलने का सही समय है।
हेल्थ मेंटेन करने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज जरूरी है।
ट्रैवलिंग के दौरान खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करेंगे।
परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स अच्छी बुक्स और नोट्स से पढ़ें।
लकी नंबर- 3
लकी कलर- क्रीम

कन्या 
(24 अगस्त- 23 सितंबर)
कामयाबी और पॉजिटिव डेवलपमेंट देखने को मिलेंगे।
प्रोफेशनल फ्रंट पर पहचान और सम्मान मिलेगा।
सीनियर्स आपके काम से काफी प्रभावित होंगे।
इन्वेस्टमेंट से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
घरेलू मामलों में हस्तक्षेप के साथ सेल्फ रिस्पेक्ट का भी ख्याल रखें।
जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है।
कोई दोस्त आपको हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए मोटिवेट करेगा।
समाज में पकड़ मजबूत करने से कुछ नए अवसर मिल सकते हैं।
फैमिली के साथ ट्रिप का प्लान पोस्टपोंड हो सकता है।
स्टूडेंट्स ग्रुप में कुछ रिसर्च एक्टिविटी या प्रोजेक्ट कर सकते हैं। 
लकी नंबर- 4 
लकी कलर- स्काई ब्लू

तुला
(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
प्रोफेशनल फ्रंट पर धैर्य रखने का प्रयास करें।
आर्थिक स्थिति में सुधार का अच्छा अवसर मिलेगा।
अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रता बनाए रखें। 
पार्टनर के साथ पुराने मतभेद भुलाकर नई शुरुआत करें।
घर पर फैमिली मेंबर्स को बिल्कुल भी इग्नोर ना करें।
हेल्दी डाइट लेने से आप फिट और एक्टिव रहेंगे।
नेचर के करीब रहने से मन और मूड फ्रेश हो जाएंगे।
युवा अपने करियर को लेकर सोच-समझकर फैसला लें।
एल्बम और फोटो देखने से पुरानी यादें ताजा होगी।
लकी नंबर- 2
लकी कलर- सिल्वर

वृश्चिक 
(24 अक्टूबर-22 नवंबर) 
इस सप्ताह सफलता और कामयाबी आपके कदम चूमेगी।
लग्न और मेहनत से काम करने का रिवॉर्ड आपको मिलेगा।
रेगुलर इनकम के कारण बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी।
पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए कुछ नए आइडियाज लेकर आएं।
दूसरों की परेशानी दूर करने के कारण आपको प्रशंसा मिलेगी।
वर्कफ्रंट पर चल रही समस्याओं पर भी गौर करने की कोशिश करें।
फिटनेस रूटीन को समय-समय पर रिव्यू करते रहें।
प्रॉपर्टी डील फाइनल करने से पहले जांच-पड़ताल कर लें।
यात्रा पर जाने से पहले रास्ते से संबंधित अपडेट्स अच्छे से लें।
परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस ना लें।
लकी नंबर- 5
लकी कलर- पिंक

धनु 
(23 नवंबर- 21 दिसंबर)
इस वीक सकारात्मक बदलाव आपके पक्ष में देखने को मिलेंगे।
कार्यक्षेत्र पर अधिक प्रयास करने से फ्यूचर में लाभ मिलेगा।
बिजनेस में आने वाली चुनौतियों का सामना कर लेंगे।
फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ की ओर भी ध्यान दें।
पारिवारिक समारोह में खुलकर मौज-मस्ती और एन्जॉय करेंगे।
पार्टनर के साथ कम लेकिन सुखद समय व्यतीत होगा।
अकेडमिक फ्रंट पर उपलब्धि के कारण युवाओं की प्रशंसा होगी।
नई जगह एक्सप्लोर करने से बॉडी और माइंड फ्रेश हो जाएंगे।
कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में निवेश करने के अवसर मिलेंगे।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- मैरून

मकर
(22 दिसंबर-21 जनवरी)
इस हफ्ते कड़े परिश्रम का मीठा फल आपको मिलेगा।
अच्छी स्किल्स के कारण प्रोफेशनल जर्नी आगे बढ़ेगी।
फाइनेंशियल फैसला लेने से पहले सोच-विचार अच्छे से करें।
रिलेशनशिप में आपके धैर्य की परीक्षा ली जा सकती है।
मानसिक तनाव के कारण थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं।
परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के सलाह लेना बेहतर रहेगा।
इस सप्ताह अपना सेल्फ-कॉन्फिडेंस कम ना होने दें।
आध्यात्मिक कार्यों में मन लगाने से आपको लाभ मिलेगा।
ट्रांसपोर्टेशन की समस्या दूर करने के लिए नया वाहन खरीद सकते हैं।
लकी नंबर- 8
लकी कलर- पर्पल

कुंभ
(22 जनवरी- 19 फरवरी)
इस वीक सकारात्मक बदलाव देख संतुष्टि मिलेगी।
ऑफिस में सहकर्मियों का सपोर्ट आपको मिलेगा।
अचानक कुछ बेहतरीन अवसर आपको मिल सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट रिलेटेड सही फैसलों से अच्छा रिटर्न मिलेगा।
परिवार में बीमार मेंबर्स की देखरेख के लिए थोड़ा समय निकालें।
पार्टनर के प्रयासों के कारण रिश्तों में मजबूती आएगी।
प्रॉपर्टी मैटर्स की ओर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है।
प्लान बनाकर यात्रा करने से ट्रिप मजेदार रहेगी।
कोई अनजान आपसे मदद मांग सकता है, मना मत करें।
लकी नंबर- 9 
लकी कलर- ऑरेंज

मीन
(20 फरवरी- 20 मार्च)
रोमांच और खुशहाली से भरा सप्ताह हैं I
वर्कप्लेस पर समस्याएं दूर करने में आपके आइडिया काम आएंगे।
पार्टनर के लिए नेगेटिव इमोशन ना लेकर आएं।
फैमिली मेंबर्स के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे।
समाज में आपकी छवि सुधरेगी और मान-सम्मान मिलेगा।
नया घर लेने में कुछ फाइनेंशियल प्रॉब्लम बीच में आ सकती है।
रेगुलर वॉक और हेल्दी डाइट के साथ योग और मेडिटेशन भी करें।
वीकेंड पर दोस्तों के साथ पार्टी का प्लान बन सकता है।
कहीं जाने के लिए एडवांस में टिकट बुक कराना फायदेमंद रहेगा।
लकी नंबर- 17 
लकी कलर- रेड


ALSO READ: Gayatri Jayanti 2024: गायत्री जयंती पर इस मुहूर्त में करें पूजा, जानें मंत्र का अर्थ
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी