Auto expo 2020 : फॉक्सवैगन ने शुरू की 2 नई SUV की बुकिंग

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (16:29 IST)
tigun allspace
ग्रेटर नोएडा। जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने अपने 2 नए आने वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की योजना इन एसयूवी को इस साल की पहली छमाही में उतारने की है।
 
कंपनी का इरादा अगले 2 साल में देश में 4 एसयूवी उतारने का है। कंपनी ने टिगुआन आलस्पेस और टी-रॉक की बुकिंग शुरू कर दी है।
 
टिगुआन आलस्पेस पेट्रोल इंजन वाली 7 सीटों की SUV है। वहीं 5 सीटों वाली T-Roc cupe स्टाइल की है और इसमें सात-स्पीड पावरट्रेन है।
 
फॉक्सवैगन के भारत में निदेशक यात्री कार स्टीफन नैप ने आटो एक्सपो में कहा कि भारत फॉक्सवैगन के एसयूवी परिवार के लिए प्रमुख बाजार है। हमारा ब्रांड स्पष्ट दिशा दिख रहा है और यह भारतीय बाजार पर केंद्रित है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी