Maruti Suzuki ने Auto Expo 2020 में पेश किया Futuro-E का कॉन्सेप्ट

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (10:08 IST)
नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज हो चुका है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Futuro-E इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कार को प्रदर्शित किया।

मारुति ने MissionGreenMillion और FutureIsComing की थीम पर Futuro-E को लांच किया है। कंपनी का कहना है कि Futuro-E बोल्ड, स्पोर्टी के साथ ही इसे पर्यावरण के अनुकूल तैयार किया गया है।

Futuro-e 4 सीटर कार है। Futuro-E इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट शोकेस कार आने वाले दिनों में मारुति, टाटा और महिंद्रा जैसे बड़ी कंपनियों को टक्कर देगी। खबरों के मुताबिक, इस कार की कीमत 15 लाख रुपए रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी