Maruti Suzuki ने Auto Expo 2020 में पेश किया Futuro-E का कॉन्सेप्ट
बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (10:08 IST)
नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज हो चुका है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Futuro-E इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कार को प्रदर्शित किया।
मारुति ने MissionGreenMillion और FutureIsComing की थीम पर Futuro-E को लांच किया है। कंपनी का कहना है कि Futuro-E बोल्ड, स्पोर्टी के साथ ही इसे पर्यावरण के अनुकूल तैयार किया गया है।
Futuro-e 4 सीटर कार है। Futuro-E इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट शोकेस कार आने वाले दिनों में मारुति, टाटा और महिंद्रा जैसे बड़ी कंपनियों को टक्कर देगी। खबरों के मुताबिक, इस कार की कीमत 15 लाख रुपए रहेगी।