Auto Expo 2020 : एक छत के नीचे होगा दुनियाभर की दिग्गज ऑटो कंपनियों का जमावड़ा

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (15:25 IST)
नई दिल्ली। फरवरी के दूसरे हफ्ते में ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत होने वाली है। दुनियाभर की कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों और आने वाले मॉडल्स को इस एक्सपो में पेश करेंगी। यह देश का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो शो होगा।

ऑटो एक्सपो में दिग्गज ऑटो कंपनियां अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट शोकेस और लांच करेंगी।  ऑटो एक्सपो 2020 का उद्‍घाटन इंडिया एक्सपो मार्ट में 6 फरवरी 2020 को होगा।  
 
इस बार ऑटो एक्सपो की थीम Exposing the world of mobility रखी गई है, जो आने वाले कल की तकनीक और स्थिति का मैसेज देती है।
 
एक्सपो का 'द मोटर शो' 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। 'कम्पोनेंट्स' शो 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान में आयोजित होगा। यह ऑटो एक्सपो का 15वां संस्करण होगा। 
 
ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन और भारतीय उद्योग परिसंघ की सहायता से सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स द्वारा किया जाता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस ऑटो एक्सपो में आम लोगों की इंट्री 8 से 12 फरवरी तक सुबह 11 से रात 8 बजे तक हो सकेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी