टेरी के सालाना कार्यक्रम ‘वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट’ में कांत ने कहा, 'इलेक्ट्रिक वाहन तीन साल में पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले सस्ता होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी की कीमत घटकर 756 डॉलर प्रति किलोवाट घंटा (यूनिट) हो जाने की उम्मीद है जो फिलहाल 156 रुपए यूनिट है।'
कांत ने कहा, 'दो चुनौतियों के समाधान की जरूरत हैं। पहला, शहरीकरण का नया रूप सुनिश्चित करना चाहिए जो सार्वजनिक परिवहन पर आधारित हो और यह सुनिश्चत करना चाहिए कि भारत कल के वैश्विक विनिर्माताओं से पीछे नहीं रहे।'