Auto Expo 2020 : ग्रीन मोबिलिटी पर होगा Maruti Suzuki का जोर, लांच करेगी धमाकेदार 17 कारें

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (17:23 IST)
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ऑटो एक्सपो 2020 में ग्रीन मोबिलिटी की थीम पर अपनी कारें लांच करने वाली है। मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो में 17 कारें शोकेस करेगी। 
 
Maruti Suzuki बड़ा धमाका करने वाली है। ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी का पूरा जोर पर होगा और कंपनी इस मोटर शो में इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों को शोकेस करेगी। Maruti Futuro-e इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट है, जिसका ऑटो एक्सपो में ग्लोबल प्रीमियम होगा। 
 
फ्यूचरो-ई कॉन्सेप्ट के अलावा कंपनी मारुति Vitara Brezza और Maruti Ignis के फेसलिफ्ट मॉडल को मोटर शो को भी लांच करेगी।
 
मारुति के पैवेलियन में जापान में आने वाली सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड, सिलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, एस-क्रॉस, सियाज एस और एक्सएल6 भी दिखाई देगी।
 
खबरों के अनुसार मारुति सुजुकी की इन 17 कारों में सबसे ज्यादा चर्चा फ्यूचरो-ई इलेक्ट्रिक कूप स्टाइल कॉन्सेप्ट कार को लेकर है। यह कॉन्सेप्ट भारत के लिए कंपनी की नई ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज को दिखाएगा। 
(Photo courtesy: Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी