एमजी मोटर इंडिया की अगली पीढ़ी की हेक्टर की शोरूम कीमत 14.72 लाख से 22.42 लाख रुपए के बीच घोषित की गई है। कंपनी ने कहा कि एसयूवी 5 , 6 और 7 सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी। हेक्टर अब पांच वैरिएंट - स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है। हेक्टर को एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में पेश किया था।