Auto Expo 2023 : Kia ऑटो एक्सपो में दिखाई Concept EV9 की झलक, शानदार हैं फीचर्स

बुधवार, 11 जनवरी 2023 (17:10 IST)
किआ (Kia) इंडिया ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार किआ कॉन्सेप्ट EV9 (Concept EV9) को पेश कर दिया है। इस कार को पहली बार 2021 लॉस एंजिल्स मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था, लेकिन यह पहली बार है जब इस मॉडल के डिजाइन और खूबियों से पर्दा उठाया है। इसके पहले किआ ईवी 6 के दो वैरिएंट भारत में लॉन्च किए थे। 
ALSO READ: Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो में BYD Seal से उठा पर्दा, 3.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 km की स्पीड, सिंगल चार्ज में देगी 700 km की रेंज
कंपनी ने ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण में अपने ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट- किआ कॉन्सेप्ट इवी 9 को पेश किया, जो सस्‍टनेबल मोबिलिटी समाधान प्रदाता बनने के इसके विजन को दर्शाता है। कंपनी ने एक अभिनव भविष्य को आकार देते हुए कि के ए4 लक्ज़री आरवी को प्रदर्शित की, जो आधुनिक डिजाइन, वर्ल्‍ड क्‍लास सेफ्टी, इनोवेशन और एडवांस्‍ड ड्राइव डायनेमिक्स की क्षमताओं की पेशकश करता है।

फीचर्स की बात करें तो Kia EV9 कॉन्सेप्ट में 77.4kWh लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक लगाया गया है जो EV6 इलेक्ट्रिक सेडान में भी लगाया गया है। इसे  एक बार फुल चार्ज करने पर 483 किमी या 300 मील तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने का दावा करता है। 
 
इसमें 350kW चार्जर के साथ नेक्स्ट-जेन अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग भी है जो इलेक्ट्रिक बैटरी पावरट्रेन को 20-30 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकता है।

कंपनी ने ईवी संबंधी शोध और विकास, विनिर्माण और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास के लिए भारत में 2,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की।
ALSO READ: ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज, Hyundai ने लांच की Ioniq5, जानिए एक बार चार्ज पर कितना चलेगी
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ताई-जिन पार्क ने कहा कि किआ एक गतिशील ब्रांड रहा है, जो ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री के स्थापित मानदंडों को चुनौती देने से कभी पीछे नहीं हटता है। हम जिन पर्यावरणीय चिंताओं का सामना कर रहे हैं, उनका मुकाबला करने के लिए आज की दुनिया एक दृष्टिकोण की तलाश में है।
ALSO READ: Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने पेश की WagonR Flex Fuel, कमाल की हैं खूबियां
मुझे खुशी है कि हम अपने विशिष्ट सस्‍टनेबिलिटी मोबिलिटी समाधानों को प्रदर्शित करने में सक्षम हैं, जो एक हरित और स्वच्छ भविष्य में योगदान करने के हमारे दृष्टिकोण के साथ नए-पुराने उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करते हैं और इस प्रकार एक प्रेरणादायक कल की दृष्टि को परिभाषित करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी