Tata Motors ने ऑटो एक्सपो में लॉन्च भारत का पहला CNG ट्रक Signa

गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (17:35 IST)
TATA ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक कार पेश लॉन्च की। अपने लोकप्रिय मॉडल्स के सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल्स ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए। Tata Motors ने भारत का पहला CNG-powered मीडियम और है‍वी इलेक्ट्रिक ट्रक Signa  को लॉन्च किया।
ALSO READ: MG मोटर ने शोकेस की हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली Euniq 7, पॉल्यूशन से मिलेगी मुक्ति, मिलेगा 600 KM का दमदार माइलेज
Tata Motors ने वैकल्पिक ईंधन सेगमेंट में ट्रकों और बसों की अपनी नई रेंज का अनावरण किया। टाटा मोटर्स स्थायी गतिशीलता को अपनाने और 'नेट जीरो' कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पूरा करने को तेजी दे रही है। 
 
कंपनी ने सीवी सेगमेंट में प्राकृतिक गैस, बैटरी इलेक्ट्रिक, फ्यूल-एग्नोस्टिक, हाइड्रोजन सेल इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन सेल आईसीई श्रेणियों में 14 नए प्रोडक्ट को प्रेजेंट किया है। इसमें कई एप्लीकेशन भी शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी