Bajaj Qute का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस कार को भारतीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय की मंजूरी भी मिल गई है। मंत्रालय ने बजाज Qute को 4 व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। Bajaj Qute एक क्वॉड्रिसाइकल है। इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक इस कार का निर्माण भारत में हो रहा है और इसे अंतराराष्ट्रीय बाजार में भेजा जा रहा था।
- कार का वजन सिर्फ 400 किलोग्राम होगा। 2.75 m इसकी लंबाई, 1.3 m चौड़ाई होगी।
- खबरों की मानें इसका माइलेज एक लीटर में 35km हो सकता।