भारतीय बाजार में लांच हुई BMW R 18 क्लासिक, जानिए कीमत और फीचर्स
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (16:40 IST)
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में नयी क्रूजर बाइक आर18 क्लासिक पेश की है, जिसकी कीमत 24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1,802 सीसी इंजन वाली बाइक आर18 क्लासिक को मंगलवार से बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलर नेटवर्क के माध्यम से पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है।
बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बीएमडब्ल्यू आर18 के साथ क्रूजर सेगमेंट में एक धमाकेदार शुरुआत की है।
भारत में बीएमडब्ल्यू के पहले क्रूजर की सफलता और लोकप्रियता के आधार पर हम अब बीएमडब्ल्यू आर18 क्लासिक को पेश कर रहे हैं।