EV India Expo 2024 की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत, ईवी के लिए बनेगा गेमचेंजर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (20:01 IST)
EV India Expo 2024 begins in Greater Noida : इलेक्ट्रिक वाहनों पर आधारित बहुप्रतीक्षित ईवी इंडिया एक्सपो 2024 (EV India Expo 2024) का आज यहां शुरू हो गया। प्रदर्शनी में नवाचार और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद डॉ. महेश शर्मा, इंडियन एक्सहिबिशन सर्विसेज़ सलाहकार एनके सहगल और इंडियन एक्सहिबिशन सर्विसेज़, सीईओ स्वदेश कुमार ने किया।
ALSO READ: Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत
बहुप्रतीक्षित ईवी इंडिया एक्सपो 2024 का आज आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों और टिकाऊ गतिशीलता समाधानों में नवीनतम रुझानों, प्रौद्योगिकियों और प्रगति का पता लगाने के लिए दुनिया भर से उद्योग, नवप्रवर्तकों, नीति निर्माताओं और उत्साही लोगों को एक साथ लाया गया|
 
यह आयोजन ईवी उद्योग में एक गेम-चेंजर के रूप में तैयार किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय देशों के 140 से अधिक प्रदर्शकों ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अत्याधुनिक उत्पादों, सेवाओं और नवाचारों का प्रदर्शन किया था। कुछ प्रमुख ब्रांड हैं टाटा मोटर्स, बीवाईडी ऑटो इंडिया, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड, मंत्रा बाइक्स, याकुजा ई-बाइक्स, डीओएल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, टीवीएस सीरियस कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो इलेक्ट्रिकल्स, मफिन ग्रीन इंफ्रा लिमिटेड, एलपीएस बोसार्ड प्राइवेट लिमिटेड, एमजी इलेक्ट्रिक, लॉर्ड्स ऑटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड, सेमको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, डीएनए टेक्नोलॉजीज, ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड, ग्रेको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सुपरमेक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, डेरोज मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, महालक्ष्मी ई व्हीकल्स, इस्कूट मोटर्स इंडिया एलएलपी, इंडीग्रीन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, चिलवी ग्रुप कंपनी लिमिटेड और ग्लोबटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। इनपुट एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी