15 मिनट में फुल चार्ज, फुल चार्ज पर 126 KM का एवरेज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (17:36 IST)
ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) और एक्सपोनेंट एनर्जी ने मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला इलैक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च किया है जो फुल चार्ज पर 126 किलोमीटर चलता है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक सिर्फ एक वाहन नहीं है; यह देश की आर्थिक तरक्की का साधन है। एक्सपोनेंट के नेटवर्क पर वाहन सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होंगे तो ड्राइवरों को अधिक काम करने का मौका मिलेगा।

उनका डाउनटाइम कम होगा और वे अधिकतम ट्रिप लगा पाएंगे। हर एक ट्रिप फायदे का सफर होगा। इससे न केवल परिवहन का भविष्य बेहतर होगा बल्कि ड्राइवरों की खुशाहली भी बढ़ेगी। हम तकनीकी के दायरे से बाहर भी नवाचार के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

हम चाहते हैं कि आजीविका बढ़े और हर समुदाय में खुशी और खुशहाली आए। ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक ना सिर्फ शहरी परिवहन की नई परिभाषा करता है बल्कि पूरे देश में ड्राइवरों की जिन्दगी बदल देगा। उन्होंने कहा कि ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक में एक्सपोनेंट का पावर और अत्याधुनिक 8.8 केडब्ल्यूएच प्रोपराइटरी बैटरी पैक है। इस इनोवेटिव पावर के साथ वाहन शहर में 126 किलोमीटर की रेंज देता है।

इस तरह रेंज की चिंता दूर होने से ड्राइवर निश्चिंत हो कर शहर में दूर-दूर तक सफर करेंगे। अधिक से अधिक ग्राहकों का सफर आसान बनाएंगे। एक्सपोनेंट एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ अरुण विनायक ने कहा, ‘‘एक्सपोनेंट का अर्थ एक किस्म की आजादी और अभूतपूर्व सुविधा है।

इसके माध्यम से लोग बिना रुकावट ईवी से सफर का आनंद लेंगे। एक ओर उन्हें 15 मिनट में फटाफट चार्जिंग होने से एक आजादी मिलेगी और आमदनी बढ़ेगी। दूसरी ओर, बैटरी पर लंबी वारंटी होने से ऋण मिलना आसान होगा और महीने की ईएमआई भी कम जाएगी।

अधिक से अधिक आमदनी और लागत कम होने का दोहरा लाभ मिलेगा। अन्य ईवी या आईसीई वाहन की तुलना में एक्सपोनेंट से संचालित ईवी बड़ा लाभ अनलॉक करेगा। हम इससे उत्साहित हैं कि हमें ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ 3 डब्ल्यू पैसेंजर सेगमेंट में कदम रखने का मौका मिला है और हम इनोवेशन से खुशहाली का सपना ओएएसएम से साझा करने वाले हैं।

नारंग ने कहा कि ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक की एक्स शोरूम कीमत 3,24,999 रुपए है। इसमें एक्सपोनेंट के 8.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है। इस वाहन पर 2,00,000 किलोमीटर या 5 साल की वारंटी मिलती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी