सबसे सस्ता Electric Scooter हुआ लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगा 100km, कीमत 80 हजार से कम

बुधवार, 1 मार्च 2023 (19:39 IST)
Gemopai Ryder Supermax electric scooter launched : अगर आप भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हों तो नोएडा बेस्ड EV स्टार्टअप कंपनी Gemopai ने ग्राहकों के लिए नया Ryder SuperMax Electric Scooter लॉन्च कर दिया है। ये नया स्कूटर कंपनी के मौजूदा लो स्पीड Ryder का ही अपग्रेडेड वर्जन है। इसे कंपनी ने अब कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

कंपनी ने अपने इस अर्फोडेबल स्कूटर में BLDC Hub Motor का इस्तेमाल किया है जो 2.7KW की अधिकतम पावर को जेनरेट करती है। स्कूटर की 60kmph की टॉप स्पीड और एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

स्कूटर के साथ कंपनी के ऐप Gemopai Connect के जरिए ऐप कनेक्टिविटी मिलेगी। इसकी सहायता से आप अपने स्कूटर से हमेशा कनेक्ट रह पाएंगे। ऐप पर आपको रियल टाइम मॉनिटरिंग और स्कूटर के बारे में अपडेट मिलता रहेगा जैसे कि स्पीड अलर्ट, बैटरी, सर्विस रिमाइंडर आदि।

कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 79 हजार 999 रुपए की इंटरोडक्टरी कीमत (एक्स-शोरूम प्राइस) के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी के शोरूम पर 10 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी। स्कूटर को कंपनी की साइट से 2,999 रुपए देकर बुक किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी