कंपनी के विक्रय, कस्टमर केयर और पार्ट्स बिजनेस के प्रमुख संजय भान, कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. मारक्स ब्रोंस्पेरगर और कंपनी के वैश्विक उत्पाद प्लानिंग के प्रमुख मालो ली मैसन ने यहां इस नए स्कूटर को लांच किया। भान ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
इसमें बाहर से तेल भरने की सुविधा के साथ ही रिमोर्ट की ओपनिंग, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके दो मॉडल उतारे गए हैं। एलएक्स मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54650 रुपए और वी एम्स मॉडल की कीमत 57500 रुपए है।