हीरो मोटोकार्प ने पेश की तीन नई बाइक

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (23:39 IST)
नई दिल्ली। प्रमुख दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने गुरुवार को तीन नई बाइक पेश कीं, जिन्हें अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से बाजार में लाया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि इन नई बाइक के साथ वह घरेलू मोटरसाइकल बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकेगी।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसकी नई बाइक में 125सीसी सुपर स्पलेंडर, 110 सीसी पैशन प्रो व 110 सीसी पैशन एक्सप्रो है। कंपनी को उम्मीद है कि इन नई बाइक के साथ वह घरेलू मोटरसाइकल बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकेगी। यहां उसकी 50 प्रतिशत से अधिक बाजार भागीदारी पहले ही है।
 
उल्लेखनीय है कि 100-125 सीसी खंड में स्पलेंडर, पैशन, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर व सुपर स्पलैंडर आदि मॉडल के साथ हीरो मोटोकार्प पहले ही अग्रणी स्थिति में है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी