How to check and change engine coolant in your car : अक्सर कार में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते और ये गलतियां इंजन को डैमेज कर सकती है। ऐसे ही एक चीज है कूलेंट। कूलेंट का काम कार के इंजन को ठंडा रखना होता है। इसे समय-समय पर चेक करना भी जरूरी होता है। कार में कूलेंट कम होने या न होने की स्थिति में कार ओवरहीट हो सकती है और इंजन सीज हो सकता है। इसका सर्कुलेशन वाटर पंप के जरिए इंजन के आउटर चैंबर में होता है जिससे गर्मी कम रहती है।
कूलेंट में कितनी हो पानी की मात्रा : कूलेंट और पानी का रेश्यो भी हमें पता होना चाहिए। गर्म प्रदेशों में कूलेंट और पानी का रेश्यो 50:50 का होता है। हालांकि ठंडे प्रदेशोंमें ये 70 प्रतिशत कूलेंट और 30 प्रतिशत पानी का रखा जाता है। इससे पानी तापमान कम होने पर जम न जाए। कार में कूलेंट कम होने या न होने की स्थिति में कार ओवरहीट हो सकती है और इंजन सीज हो सकता है। इसके चलते कार बंद हो जाएगी और आपको इसे सही करवाने में लाखों का खर्च भी आ सकता है।