सस्ता स्मार्टफोन Cool 50 लॉन्च हुआ 4GB रैम, 4700mAh बैटरी के साथ, जानें क्या है कीमत

सोमवार, 15 जुलाई 2024 (17:57 IST)
Coolpad ने अपना स्मार्टफोन Coolpad Cool 50 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है।  यह वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले में आता है। इसमें 720 x 1612 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। स्मार्टफोन Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है जिसे फोन के लिए कस्टमाइज किया गया है। भारतीय रुपयों में स्मार्टफोन की कीमत करीब 11000 रुपए है। फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है।

फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। यह 4700mAh बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन 3 कलर वैरिएंट्स स्नो सिल्वर, मैटे ब्लैक, और सकूरा रेड में लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में Coolpad Cool 50 फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है।

यह वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आता है और इसमें 720 x 1612 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। स्मार्टफोन में AG ग्लास बैक पैनल दिया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। फोन में 12nm प्रोसेसिंग पर बना Unisoc T616 चिपसेट है जो कि 1.8GHz पर क्लॉक किया गया है।

ग्राफिक्स के लिए फोन में G57 आर्किटेक्चर पर बेस्ड GPU भी दिया गया है। Coolpad Cool 50 में रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें हाई रिजॉल्यूशन मेन कैमरा है और साथ में एक मैक्रो शूटर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें AI इंफ्रारेड फेस रिकग्निशन फीचर भी है। यह डुअल सिम के साथ ही 4G LTE कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। फोन में ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी जैसे बेसिक सेंसर दिए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी