नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को अपनी नई नेक्स्ट जेन वेरना के 1.4 लीटर पेट्रोल संस्करण लांच करने की घोषणा की, जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9,09,990 रुपए तक है।
दिल्ली में ई मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7,79,990 रुपए और ईएक्स मॉडल की कीमत 9,09,990 रुपए है। कंपनी ने पिछले वर्ष अगस्त में नेस्क्ट जेन वेरना को लांच किया था। अब तक इसकी 30 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी है और दो लाख से अधिक लोगों ने इसके बारे में पूछताछ की है। वैश्विक बाजार से भी 10,500 नेक्स्ट जेन वेरना की ऑर्डर मिले हैं। (वार्ता)