IAC ने कहा- महंगे पेट्रोल डीजल के बीच वाहन एलपीजी 40% सस्ता विकल्प

मंगलवार, 9 मार्च 2021 (21:06 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों के बीच ग्राहक वाहन एलपीजी का विकल्प चुन सकते हैं। इंडियन ऑटो-एलपीजी कोलिशन (IAC) ने मंगलवार को यह सुझाव दिया। आईएसी का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की तुलना में एलपीजी ईंधन 40 प्रतिशत सस्ता बैठता है।
ALSO READ: Corona की बढ़ती रफ्तार, महाराष्ट्र के जलगांव में 11 मार्च से जनता कर्फ्यू का ऐलान
देश के ऑटो एलपीजी आपूर्तिकर्ताओं के शीर्ष निकाय ने कहा कि उपभोक्ता आसानी से कन्वर्जन किट लगाकर अपने वाहनों को ऑटो एलपीजी में बदल सकते हैं। इससे उनके ईंधन बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। 
 
आईएसी ने ऑटो एलपीजी/सीएनजी कन्वर्जन किट पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की 28 प्रतिशत की दर में कटौती की मांग की है। इससे ग्राहकों के लिए अपने वाहन में कन्वर्जन किट लगाना सुगम हो पाएगा।
 
आईएसी ने बयान में कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, ऐसे में उपभोक्ता सस्ते विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऑटो एलपीजी से उपभोक्ताओं का अपनी ईंधन की लागत में अच्छी-खासी बचत करने में मदद मिलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी