जीप कंपास पर चल रहा है वेटिंग पीरियड, जानें सेगमेंट की अन्य कारों का हाल

सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (17:31 IST)
यदि आप इस सितम्बर महीने कोई मिड-एसयूवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको इसकी डिलेवरी के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है, खासकर जीप कंपास और कंपास ट्रेलहॉक के लिए। हालांकि अगर आप चंडीगढ़ या नोएडा के निवासी है तो हुंडई टयूसन, महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर और टाटा हैक्सा की तुरंत डिलेवरी मिल जाएगी।

यहां हमने देश के 20 प्रमुख शहरों में मिड-साइज एसयूवी कारों पर चल रहे वेटिंग पीरियड को बताया है। आईये एक नज़र डालें इस पर :

ध्यान दें : यहां बताए गए वेटिंग पीरियड एक औसत अवधि है। वेरिएंट, इंजन और कलर ऑप्शन के अनुसार इनकी अवधि भिन्न भिन्न हो सकती है।

जीप कंपास और कंपास ट्रेलहॉक : जीप की इन दोनों एसयूवी पर सेगमेंट में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है। खरीदारों को इन कारों की डिलीवरी के लिए 45 दिनों तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है।

हुंडई ट्यूसॉन : दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद को छोड़कर अन्य शहरों में ट्यूसॉन बिना किसी वेटिंग पीरियड के उपलब्ध है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 : जयपुर, दिल्ली और बैंगलोर में एक्सयूवी500 पर कोई वेटिंग पीरियड नहीं चल रहा है। लेकिन यदि आप मुंबई, पुणे और हैदराबाद के निवासी है तो महिंद्रा की इस 7-सीटर कार के लिए आपको कुछ हफ्तों की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

टाटा हैरियर और हैक्सा : सितम्बर में हैरियर और हैक्सा पर अधिकतम वेटिंग पीरियड क्रमशः 4 और 3 सप्ताहों का चल रहा है।

एमजी हेक्टर : एमजी मोटर्स ने वर्तमान में हेक्टर की बुकिंग बंद कर रखी है। उम्मीद है कि अक्टूबर में कंपनी दुबारा इसकी बुकिंग शुरू करेगी।
Courtesy : CarDekho.com

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी