Toyota Fortuner Leader Edition : नई एसयूवी तीन अलग-अलग एक्सटीरियर डुअल-टोन कलर्स में अवेलेबल है। इसमें सुपर व्हाइट और ब्लैक, प्लैटिनम पर्ल व्हाइट और ब्लैक, सिल्वर मेटालिक और ब्लैक कलर्स शामिल हैं। Fortuner Leader Edition SUV में 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलता है।
कंपनी ने कहा कि यह फ्रंट और रियर बम्पर स्पॉइलर प्रोवाइड करता है। इसे डीलर की ओर से लगाया जाएगा। हालांकि स्पोर्टी किट के साथ एक्सेसरीज होने के बावजूद इसका पूरा सिल्हूट एसयूवी के स्टैंडर्ड एडिशन के जैसा ही है। इसके अलावा इसमें ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), स्मार्ट हैंडहेल्ड डिवाइस के लिए वायरलेस चार्जर जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं।
प्रेस नोट में यह भी बताया गया है कि वर्ष 2009 में लॉन्च हुए टोयोटा Fortuner के अबतक 2.51 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं, जो SUV सेगमेंट इसे लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक बनाता है। अब तक कंपनी द्वारा Toyota Fortuner Leader Edition की कीमत को नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 35.93 लाख (एक्स-शोरूम प्राइस) से ज्यादा हो सकती है।