वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की बिक्री चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में 12.7 प्रतिशत बढ़कर 1,42,139 इकाई रही है। कंपनी ने यह जानकारी दी। बीते वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 1,26,137 वाहन बेचे थे। बयान के अनुसार, वैश्विक बाजारों में भी भारत में बने किआ के वाहनों का आकर्षण बना हुआ है। कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में 11,813 वाहनों का निर्यात किया।